T20 World Cup 2022 शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस पर कप्तान Babar Azam ने दिया बड़ा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। लंबे वक्त से चोट के चलते मैदान से दूर चल रहे शाहीन शाह अफरीदी टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल हो जाएंगे।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद भी यह जानकारी दी थी कि शाहीन शाह अफरीदी फिट हो चुके हैं और वह टी 20 विश्व कप में खेलेंगे।इन सब बातों के बीच अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शाहीन शाह अफरीदी पर बड़ा अपडेट दिया है।
T20 World Cup 2022 जसप्रीत बुमराह की जगह शमी या सिराज में से किसे मिलेगा मौका, जानिए गावस्कर का जवाब
पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां वह ट्राई सीरीज खेल रही है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा , उसने अच्छा रिकवर किया है और हमें यकीन है कि इंडिया के खिलाफ वो अपना बेस्ट देगा।शाहीन की अगुवाई वाला अच्छा गेंदबाजी अटैक है ।
Sourav Ganguly को BCCI से बाहर करने पर मचा बवाल, TMC के बयान से राजनीति हुई तेज
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान भी चोटिल चल रहे हैं, उनके बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है ।टी 20 विश्व कप के लिए फखर जमान को स्टैंडबाय प्लेयर्स में रखा गयाहै। फखर जमान के बारे में पीसीबी ने बात करते हुए कहा, फखर जमान जो टी 20 विश्व कप के लिए तीन ट्रेवलिंग रिजर्व में से हैं, वो भी शाहीन के साथ ब्रिसबेन के लिए रवाना होंगे और अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे।
T20 WC में Virat Kohli रचेंगे इतिहास, तोड़ सकते हैं ये तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही है। टीम ने आगे बढ़ते हुए सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ही ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा।टी 20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मिडिल ऑर्डर और फिल्डिंग को लेकर चिंता जाहिर की है।