×

ICC T20I Batting Ranking में Suryakumar Yadav की बादशाहत बरकरार,  विराट  को लगा झटका

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में बल्ले से जलवा दिखाने वाले सू्र्यकुमार यादव की रैंकिंग में बदशाहत बरकरार है। सूर्यकुमार यादव अभी भी आईसीसी टी 20 रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं ।वहीं भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है । टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 859 अंकों के साथ टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर मौजूद हैं ।

Ind vs NZ T20 Series 2022 कब और कितने बजे से शुरु होंगे भारत-न्यूजीलैंड के मैच, जानिए पूरी जानकारी 
 

उनके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नंबर दो पर  836 अंकों के साथ मौजूद हैं । मोहम्मद रिजवान के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 778 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं । टी 20 विश्व कप 2022 में  296 रन बनाने वाले विराट कोहली शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं और वह  11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

IPL 2023 सनराइजर्स हैदराबाद ने क्यों दिखाया कप्तान  Kane Williamson को बाहर का रास्ता, जानिए बड़ा कारण
 

धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।टी 20 विश्व कप  में उन्होंने 6 मैचों  75 की औसत से  235 रन बनाने का काम किया । इस दौरान सूर्यकुमार यादव का 193.96 का स्ट्राइक रेट  रहा था।इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले थे, वहीं उनका हाई स्कोर 68 रनों का रहा था।

IND vs NZ टी 20 सीरीज से पहले जानिए भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौन रहा है किस पर भारी
 

सूर्यकुमार यादव तेजी से अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में अपनी छाप छोड़  रहे हैं । वह टी 20 क्रिकेट में  एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। सूर्यकुमार यादव 2022  में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की 29 पारियों में  44.60की औसत और 186.54के स्ट्राइक रेट से 1036 रन बना लिए हैं।टी 20 विश्वकप के बाद सूर्यकुमार यादव का जलवा न्यूजीलैंड दौरे पर भी देखने को मिलने वाला है।