Suryakumar Yadav ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड , खत्म की पाकिस्तान के Mohammad Rizwan की बादशाहत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब भारत की ओर से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यही नहीं उन्होने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव भारत के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का काम कर रहे हैं ।उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ ही बीते दिन 25 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली।उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया ।
इसी के साथ सूर्यकुमार यादव साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ने का काम किया है। सूर्यकुमार यादव बहुत कम समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम बन गए हैं । इस साल उन्होंने 25 मैचों में 41.28 की औसत से 867 रन बनाए हैं।
ENG vs AUS T20 WC 2022 मेलबर्न में बारिश का कहर, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच भी धुला
वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने इस साल 20 टी 20 मैचों में 51.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं, वहीं मोहम्मद रिजवान टी 20 विश्व कप के अपने दोनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए और इस वजह से ही सूर्यकुमार यादव से पीछे रह गए।
T20 World Cup में महारिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे Virat Kohli, बस अब इतने रनों की है दरकार
सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डीविलियर्स कहा जाता है ,जिन्होने बहुत कम समय में काफी कुछ हासिल किया है।सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म से टीम इंडिया को सीधे फायदा पहुंचा रहे हैं ।आगे भी सूर्यकुमार यादव अगर ऐसी ही लय में रहते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह भी फायदेमंद है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीत चुकी है और वह सेमीफाइनल में भी पहुंच सकती है।