×

गदा के साथ नजर आए Suresh Raina,  वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी  सक्रीय रहते हैं । अक्सर वह  सोशल मीडिया पर   अपनी तस्वीरें  और वीडियो शेयर करते रहते हैं।   सुरेश रैना का अब   गदा के साथ  वर्कआउट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सुरेश रैना ने  ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो  शेयर किया, जिसमें वो गदा के साथ कसरत   करते हुए नजर रहे हैं ।

 घुड़सवारी करते दिखे Shikhar Dhawan, फैंस को बहुत पसंद आया VIDEO

वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।   फैंस ने इस  पर अपने रिएक्शंस दिए हैं।  वहीं एक यूजर ने लिखा है कि गदा बजरंग बली टाइप लग रहा है।दूसरे यूजर ने लिखा है कि क्या मैं आपके साथ आ सकता हूं थलाइवा। कई यूजर ने इस वीडियो पर लव वाली इमोजी बनाई है।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब भी धोनी आपको टीम में नहीं लेंगे।  सुरेश रैना आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर नहीं आए थे क्योंकि किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया था।   यही नहीं मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने  भी नहीं  खरीदा था ।

Ben Stokes ने अपनी कप्तानी पर कही बडी बात, बताया किस बात पर रहेगा फोकस

सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे  अहम  खिलाड़ी  रहे हैं और जब नीलामी  में  उन्हें टीम ने नहीं खरीदा था   तो सबको हैरानी हुई थी ।आईपीएल 2022 के लिए सुरेश रैना  को जब किसी टीम ने नहीं खरीदा तो वह    15 वें सीजन के  तहत कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।  मिस्टर  आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना अपनी फिटनेस खायल रखते हैं, आने  वाले वक्त में वह   चेन्ई सुपरकिंग्स  के लिए वापसी कर सकते हैं। सुरेश रैना  के अंदर अभी काफी  क्रिकेट बाकी है।