Suresh Raina Retirement मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को CSK ने ऐसी दी विदाई, देखें फैंस का रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तो 15 अगस्त 2022 को संन्यास लिया था लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप को भी अलविदा कह दिया है। सुरेश रैना अब घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।सुरेश रैना के संन्यास लेने पर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं ।
पाकिस्तानी दिग्गज ने Ashwin का उड़ाया मजाक, कह दी ऐसी बात जो भारतीय फैंस को नहीं आएगी पसंद
सुरेश रैना के कई शॉर्ट्स के वीडियो और रिकॉर्ड को सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।इसके अलावा आईसीसी और चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना के करियर को याद करते हुए खिलाड़ी सराहना की है।चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्विटर पर लिखा है, चेन्नई की गलियां कभी नहीं भूलेंगी कि चिन्ना थाला हम सभी के लिए क्या मायने रखते थे। धन्यवाद मिस्टर आईपीएल । सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है ।
वह चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं ।एक वक्त में वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे । यही कारण है कि उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी पुकारा जाता है।सुरेश रैना के आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं ।
IND VS SL Virat Kohli जड़ेंगे ये स्पेशल शतक, श्रीलंका के खिलाफ लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी
उन्होंने इस लीग में रनों की बरसात की । आईपीएल में सुरेश रैना ने 205 मैचों में खेलते हुए 5528 रन बनाएं। उन्होंने इंडियन लीग में 39 अर्धशतक लगाए, वहीं एक शतक जड़ा।इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 25 विकेट भी अपने नाम किए। सुरेश रैना को पिछले साल मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था ,यही वजह रही कि खिलाड़ी अब संन्यास लेना पड़ रहा है।