×

Stuart Broad ने लॉर्ड्स में पूरा किया शतक, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड और  दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स  में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टु्अर्ट ब्रॉड ने शानदार  गेंदबाजी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड  अपने नाम कर लिया । मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के विकेटकीपर काइल वेरेन का विकेट लेते हुए ब्रॉड ने   क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर  विकेट का शतक पूरा कर लिया है ।

IND VS ZIM राष्ट्रगान केदौरान Ishan Kishan पर मधुमक्खी ने किया हमला, VIDEO वायरल 
 


बता दें कि वह इस मैदान पर  100 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया  के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड से पहले यह कारनामा  उनके साथी जेम्स एंडरसन ने किया है। स्टुअर्ट ब्रॉड इसी के साथ एक मैदान पर 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं।

Asia Cup 2022 ये धुरंधर खिलाड़ी होगा Team India का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड, अकेला ही दिलाएगा ट्रॉफी

स्टुअर्ट ब्रॉड और  जेम्स एंडरसन के अलावा श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन  व रंगना हेराथ एक मैदान पर 100 विकेट ले चुके हैं । टेस्ट में सबसे  अधिक  800 विकेट चटकाने वाले मुरलीधरन  ने एक नहीं तीन  मैदानों  पर यह कारनामा किया है।

जानिए आखिर क्यों पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam को फैंस ने किया ट्रोल 

श्रीलंका के दिग्गज   मुरलीधरन ने गाले , कैंडी  और कोलंबो  में सिंहली  स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 100 या  उससे अधिक विकेट चटकाए  हैं।बता दें कि   स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम  टेस्ट में अब  553  विकेट हो गए हैं, अब  उनके निशाने पर ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा  का रिकॉर्ड होगा,   जिन्होंने सबसे लंबे फॉर्मेट में 563 विकेट चटकाए थे।  टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज  जेम्स एंडरसन ने 658 विकेट  लिए हैं।जेम्स  एंडरसन  और स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के सबसे  अनुभवी गेंदबाज हैं।