×

Sourav Ganguly का बड़ा बयान, कहा- फ्रेंचाइजी क्रिकेट से ज्यादा देश को तवोज्जो देते हैं भारतीय खिलाड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अक्सर  यह चर्चा होती है कि  खिलाड़ी   देश  से ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तवोज्जो देने लगे हैं।हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि  भारतीय खिलाड़ी ऐसा नहीं करते हैं। सौरव गांगुली का यह भी कहना  रहा कि भारतीय खिलाड़ी देश के लिए खेलने को   गर्व की  बात समझते हैं।

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ T 20 सीरीज से पहले Team India के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, जीत हुई पक्की 
 


सौरव गांगुली को लगता है कि  देश के लिए  खेलना     किसी भी  खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है ।अगर कोई खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है तो मुझे लगता है कि वह फ्रेंचाइजी  क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो देगा  । पूर्व   भारतीय कप्तान और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल या फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ज्यादा  तवज्जो  नहीं देते हैं । , मैं इस बात से आश्वस्त हूं।  

इस  दिग्गज ने Virat Kohli को तीन महीने क्रिकेट से दूर रहने की दी सलाह, जानिए क्या कहा

भारत में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बजाय खिलाड़ी देश के लिए खेलना पसंद करते हैं।  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में टेस्ट क्रिकेट  को प्राथमिकता दी जाती है।फ्रेंचाइजी  क्रिकेट  की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

SL vs AUS श्रीलंकाई टीम में कोरोना विस्फोट, दूसरे टेस्ट से पहले ये खिलाड़ी हुए कोविड पॉजिटिव

 

और इसकी वजह  है कि यहां पैसा काफी है। भारत में ही आईपीएल  की  प्रसिद्धी काफी ज्यादा है ।  कई  खिलाड़ी अपने देश से पहले  आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं।बीसीसीआई  भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा दूसरे देशों की फ्रेंचााइजी क्रिकेट में खेलने की अनुमति नहीं देता है। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी ज्यादा है । आईपीएल खेलने वाले  युवा खिलाड़ी भी टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना ही देखते हैं।