Singer KK Death मशहूर सिंगर केके के निधन पर Virat Kohli ने जताया शोक, ट्वीट कर कही ये बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मशहूर सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का कोलकाता में बीते दिन दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह 53 साल के थे ।वे यहां एक कॉन्सर्ट में परफॉमर कर रहे रहे थे , उनकी अचानक तबियत बिगड़ी इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया , जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से उनके तमाम फैंस काफी दुखी हैं।यही नहीं हर क्षेत्र के लोग सिंगर केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Dinesh Karthik Birthday प्यार में धोखा खा चुके दिनेश कार्तिक की अब Team India में हुई धमाकेदार वापसी
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी सिंगर केके की मौत पर शोक प्रकट किया है। केके के निधन पर विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारे समय के एक शानदार सिंगर को खोना दुखद है । उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति सहानुभूति।
विराट कोहली के साथ-साथ स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने भी केके के निधन पर शोक प्रकट किया है। धवन ने लिखा, बहुत ही खूबसूरत अवाज और म्यूजिक ने हमें इमोशनल किया है ।मेरी उनके प्रिय जनों के प्रति सहानुभूति है।केके अपनी आवाज की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते थे।उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा रही है। आपको बता दें कि केके ने कई भाषाओं में गाने गए हैं ।
Deepak Chahar आज Jaya Bhardwaj के साथ करेंगे शादी, संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने
वे कॉन्सर्ट के लिए जगह - जगह जाया करते थे ।इसी सिलसिले में कोलकाता पहुंचे थे जहां उनका निधन हो गया।सिंगर केके के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। क्योंक उनके जैसा गायक को दूसरा नहीं है। बता दें कि विराट कोहली और शिखर धवन के अलावा खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने केके के निधन पर दुख जताया है।एक तरह से खेल जगत भी शोक में डूबा है।
Lost a magnificent singer of our times and so suddenly. Condolences to his family and close ones. #KK🙏