×

Singer KK Death मशहूर सिंगर केके के निधन से शोक में क्रिकेट जगत, सहवाग से लेकर कुंबले तक ने जताया दुख    
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मशहूर  सिंगर केके का बीते दिन  दिल का दौरा पड़ने  से निधन हो गया । ख़बरों की माने एक कॉलेज में पररमेंस के बाद वह अपने होटल पहुंचे।होटल पहुंचने के बाद अपने बेड पर  गिर गए।इसके बाद CMRI हॉस्पिटल उन्हें लाया गया,जहां डॉक्टरों ने 53 साल के केके को मृत घोषित कर दिया।

मशहूर सिंगर के अचानक निधन से  पूरे देश में  शौक की लहर   दौड गई है।केके के निधन से  देश भर के लोग दुखी हैं, क्रिकेट  जगत की हस्तियों ने भी शोक प्रकट किया है। वीरेंद्र सहवाग से लेकर वीवएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाडियों ने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है।वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर   लिखा कि ,कोलकाता   में अपने शो के दौरान सिंगर केके नीचे गिर गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई ।

यह बहुत दुखद ख़बर है  जिंदगी  बहुत  अनिश्चित है ।इस बेहद मुश्किल वक्त में  उसके परिवार के लोगों और दोस्तों के लिए  सहानुभूति ।वहीं दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि बेहतरीन सिंगर केके  की मौत   बेहद दुखद है  लेकिन वह अपने संगीत के जरिए   हमेशा जिंदा रहेंगे।इसके अलावा भी कई अन्य क्रिकेटरों ने केके के निधन पर  दुख जताया है।

मशहूर  कमेंटटर हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा, केकेके के निधन पर यकीन  करना मुश्किल है उसके साथ मेरी कई यादें हैं।हमने  इस्तांबुल में उसके साथ काफी वक्त बिताया है।वहबहुत ही  शानदार  और कूल मिजाजके इंसान थे। तमाम लोग  अपने -अपने तरीके से केके को याद  कर रहे हैं और  श्रद्धांजलि  दे रहे हैं।  केके ऐसे सिंगर रहे हैं जिनकी    गानों की वजह से लोकप्रिता काफी ज्यादा रही ।