×

Shubman Gill ने खोला तूफानी पारी का राज, इस खिलाड़ी को बताया सबसे अच्छा दोस्त 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क । स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा ।  गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रनों की पारी खेली और मुकाबले में भारतीय टीम को 12 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद गिल ने खुद अपनी तूफानी पारी का राज खोला। यही नहीं शुभमन गिल ने उस खिलाड़ी का नाम भी बताया, जिसे वह बेस्ट फ्रेंड मानते है। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 Mohammed Siraj ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, इस मामले में बुमराह को पीछे छोड़ा
 

मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा, मैं मैदान पर उतरने और जो करना चाहता हूं। वह करने के लिए ब्रेसब्री से इंतजार कर  रहा था । शुभमन गिल ने साथ ही कहा कि, विकेट गिरने के साथ, कई बार मैं खुल कर खेलना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं इसे अंत में कर सका। कभी-कभी जब गेंद शीर्ष पर होता है तो आपको उन्हें  दबाव महसूस करने की जरूर होती है।

Shubman Gill ने दोहरा शतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ ड़ाला ईशान किशन का रिकॉर्ड

इस तरह की तूफानी प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल ने कड़ी मेहनत की है।यही नहीं शुभमन गिल ने स्टार खिलाड़ी  ईशान किशन को अपना अच्छा दोस्त बताया है।शुभमन गिल ने आगे बात करते हुए कहा, मैं वास्तव में 200 के बारे में  नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने47 ओवर में छक्के लगाए तो मुझे  लगा कि मैं कर सकता हूं ।

Rishabh Pant को लेकर फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अस्पताल से इस दिन हो रहे हैं डिस्चार्ज

 शुभमन गिल ने कहा कि वह ईशान किशन  मेरे  सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है।शुभमन गिल  ने ईशान किशन का रिकॉर्डभी तोड़ा है। उन्होंने सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने  का कारनामा किया है। ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 24 साल और 145 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था। वहीं शुभमन गिल ने23 साल और 132 दिनों  की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया।