×

Shreyas Iyer ने खरीदी महंगी लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में    केकेआर  की कप्तानी  करते हुए नजर आने वाले  स्टार  बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने महंगी  लग्जरी कार खरीदी है। श्रेयस अय्यर ने मर्सिडीज-AMG G 63 4MATIC एसयूवी खरीदी है । इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.45 करोड़ रुपए है। श्रेयस अय्यर भारत के स्टार बल्लेबाज हैं और वह  करोड़ों की कमाई करते हैं । मेगा ऑक्शन में   श्रेयस अय्यर  पर करोड़ों की बरसात हुई थी । 

गदा के साथ नजर आए Suresh Raina,  वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
 


 केकेआर ने  12 करोड़  25 लाख में अय्यर को खरीदा था। इसके अलावा बीसीसीआई से वह सालाना  सैलरी  पाते हैं । श्रेयस अय्यर   लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं  और महंगी लग्जरी  कारों का भी  शौक  रखते हैं। श्रेयस अय्यर के पास  पहले से ही उनके पास लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन सुपरकार, ऑडी आरएस5 जैसी अन्य कारें भी हैं।

 घुड़सवारी करते दिखे Shikhar Dhawan, फैंस को बहुत पसंद आया VIDEO

इन  कारों की कीमत भी  करोड़ों में ही है।  बता दें कि  श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 सीजन के तहत      शानदार कप्तानी नहीं कर पाए ।  श्रेयस  अय्यर आईपीएल के 15 वें सीजन  के तहत     शानदार कप्तानी करते हुए नजर नहीं आए ।उनकी अगुवाई वाली केकआर की टीम प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर पाई।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

 

यही नहीं  आईपीएल के 15 वें सीजन में श्रेयस अय्यर का निजी प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। श्रेयस अय्यर ने अपने खेले 14 मैचों में  30.85 की औसत और  134.56 के स्ट्राइक  रेट से 401 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने   तीन अर्धशतक जड़े।वहीं उनके बल्ले से    41 चौके और  11 छक्के निकले।आईपीएल के बाद श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी मौका दिया है।