×

IND vs PAK पाकिस्तान की शर्मनाक हार से आगबबूला हुए Shoaib Akhtar, जानिए क्या कहा , VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।  एशिया कप 2022 के पहले ही मैच में  पाकिस्तान को भारत के  खिलाफ5 विकेट से  शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।  बीते दिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।पहले खेलते हुए पाकिस्तान की  टीम निर्धारित   19.5 ओवर  में 147 रना ही बना सकी।

Bhuvneshwar Kumar ने किया बड़ा कमाल, बना डाला अब ये रिकॉर्ड
 


वहीं इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया 19.4 ओवर में  5 विकेट पर 148 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही।महामुकाबले में पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार से   पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बुरी  तरह भड़क गए हैं। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना की है।शोएब अख्तर  ने कहा , अगर  रिजवान  जैसा खिलाड़ी 45 गेंद में 45 रन बनाएगा तो  फिर कैसे बात बनेगी ।

Asia Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए PM Modi, टीम इंडिया को ऐसे दी बधाई

रिजवान ने   पावरप्ले में 19गेंद डॉट  बॉल खेलीं, अगर पावरप्ले आप ऐसे जाने दोगे तो फिर मुश्किल आनी है। बता दें कि  टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही  थी । टीम ने कप्तान बाबर आजम के रूप में  जल्द विकेट गंवा दिया था।

Asia Cup 2022 पाक के खिलाफ नहीं चला Rohit Sharma का बल्ला, फिर भी हिटमैन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

 

शोएब अख्तर ने साथ ही कहा, मैंने बाबर आजम को कई बार बोला है  कि  उन्हें टी 20 प्रारूप में  नंबर तीन  पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रिजवान के साथ  फखर जमान को ओपन करवाया जाए। शादान खान को आसिफ अली से पहले बल्लेबाजी करने के  लिए भेजा गया । बाबर आजम किस तरह से  कप्तानी करने की कोशिश में थे यह तो मेरे समझ से  ही बाहर रहा।शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के साथ -साथ   भारत पर  भी सवाल खड़े किए।उन्होंने  रोहित कप्तानी पर सवाल खड़ा किया कि   क्यों   ऋषभ पंत को बाहर करके दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया।