T20 World Cup 2022 पाकिस्तान की शर्मनाक हार से तिलमिलाए Shoaib Akhtar ने अब Team India को दी बद्दुआ
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार से शोएब अख्तर तिलमिलाए हैं। यही नहीं टूर्नामेंट में भारत के धमाकेदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को जलन हो रही है। यही वजह है कि शोएब अख्तर ने भारत को बद्दुआ दे दी है। टी 20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान अपने पहले मैच के तहत आमने -सामने हुई थीं। मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत मिली।
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम टी 20 विश्व कप के सुपर -12 राउंड से घर लौट आएगी और भारत भी सेमीफाइनल से आगे नहीं जाएगा। यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने बात करते हुए कहा, मैं पहले ही कह चुका हूं कि पाकिस्तान की टीम इस हफ्ते घर लौट आएगी।
इसके बाद टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को हराया । वहीं दूसरी ओर पहले मैच में भारत से हार खाने वाली पाकिस्तान की टीम को दूसरे मैच में जिम्बाब्वे से हार मिली। पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार से उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान की हार शोएब अख्तर को पच नही रही है ।
भारत भी सेमीफाइनल खेलने के बाद अगले हफ्ते घर लौट जाएगी ।वो भी कोई तीस मार खां नहीं है और हम तो उनसे भी खराब हैं।भारतीय टीम लगातार दो मैच के तहत जीत दर्ज कर चुकी है, वहीं अब उसे तीसरे मैच के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है ।भारत अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।