×

SRH vs GT, IPL 2022 मोहम्मद शमी के कैच ड्रॉप करने पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या , वायरल हुआ VIDEO 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  बीते दिन गुजरात टाइटंस को   सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  8 विकेट से शर्मनाक हार का  सामना करना पडा ।इस मुकाबले में एक  क्षण ऐसा भी आया जब  मोहम्मद शमी के कैच ड्रॉप करने पर उन पर    कप्तान  हार्दिक पांड्या भड़क गए।  बता दें कि  13 वें ओवर जब हार्दिक पांड्या  गेंदबाजी कर रहे थे तब दूसरी और तीसरी गेंद पर विलियमसन  ने छक्का लगा दिया था ।

IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर फैंस होंगे हैरान 
 


पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने बाउंड्री की तरफ लंबा शॉट खेला , लेकिन वहां पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद शमी ने कोई भी एफर्ट नहीं दिखाया, जिससे हार्दिक पांड्या गुस्से में दिखाई दिए। बता दें कि मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में अपना जौहर  दिखाया , लेकिन वह गेंदबाजी में  अपनी लय में  नजर  नहीं आए।उन्होंने  अपने चार ओवर के स्पेल में  27 रन देकर एक विकेट लिया।  केन विलियमसन ने उनके खिलाफ  खूब रन बनाए।

IPL 2022 गुजरात टाइटंस पर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद जानिए कितनी बदल गई Points Table

मुकाबले की बात की जाए तो    सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।  गुजरात टाइटंस ने  मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए   162 रन बनाए । गुजरात के लिए कप्तान  हार्दिक पांड्या ने  50 रनों की पारी खेली ।

IPL 2022 SRH vs GT Highlights हैदराबाद -गुजरात के मैच में देखने को मिले जबरदस्त चौके, आप भी देखें VIDEO 
 

साथ ही मैथ्यू वेड ने  19  और डेविड मिलर ने  12 रन की पारी का   योगदान दिया।  इसके जवाब में  सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन की    हाफ सेंचुरी के दम पर जीत हासिल की। केन विलियमसन ने   57 रनों की  दमदार पारी खेली। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली    गुजरात टाइटंस को लगातार तीन मैच जीतने के बाद यह हार मिली है।