×

T20 World Cup 2022 से पहले Rohit Sharma एंड कंपनी को इस दिग्गज ने दी चेतावनी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए फिलहाल समय कुछ अच्छा नहीं चल  रहा है। टीम इंडिया एशिया कप 2022 में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सकी ।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच के तहत  भी टीम इंडिया को  4 विकेट से करारी हार का सामना  करना पड़ा । टी 20 विश्व कप  2022 से पहले  भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी  विभाग कमजोर नजर आया है।

Shahid Afridi ने PCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, बोर्ड के मुखिया Ramiz Raja ने दी प्रतिक्रिया
 


टीम इंडिया अभी हुए इन मैचों के तहत जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी है।भारतीय टीम को अपने अनुभवी तेज गेंदबाज की कमी खली है। खराब प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने टी 20 विश्व  कप से पहले भारतीय टीम  को चेतावनी दी है।दिग्गज आरीपी सिंह ने कहा , टी 20  विश्व कप से पहले ये अच्छे संकेत नहीं है ।

ENG में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम का बड़ा कारनामा 

जब हम एशिया कप में अच्छा  नहीं कर पाए थे तो हमें लगा था कि हमारे पास हर्षल पटेल और जसप्रीत  बुमराह नहीं थे , इसलिए हम  अच्छा नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ  हर्षल पटेल ने वापसी की ,लेकिन हम फिर भी हार गए।  बुमराह जब वापसी  करें तो ऐसाा हो सकता है कि उनकी भी गेंदों की पिटाई हो। 

Legends League 2022 भीलवाड़ा किंग्स पर गौतम गंभीर की टीम की धमाकेदार जीत के बाद जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

आरपी सिंह का यह भी कहना है कि यह जरूरी नहीं है कि चोट के बाद  वापसी करने वाले गेंदबाज आते सही  मैच जिता देगा।हर्षल पटेल और बुमराह ने चोट के बाद वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच के तहत  हर्षल पटेल कोमौका दिया गया, लेकिन वह काफी  महंगे साबित हुए।जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में मैदान उतर सकते हैं। मुकाबला 23  सितंबर को  नागपुर में खेला जाएगा।