×

IPL 2022  कप्तानी छिनने के बाद Ravindra Jadeja अब लीग से भी हो सकते हैं बाहर , जानिए क्या वजह
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद  रविंद्र जडेजा  ने बीच टूर्नामेंट में ही चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़े जाने का काम किया । रविंद्र जडेजा ने   चेन्नई सुपरकिंग्स को कप्तानी दिए जाने का काम किया। हालांकि   अब ख़बर है कि  रविंद्र जडेजा    लीग से भी  बाहर हो सकते हैं ।चेन्नई सुपरकिंग्स  को बड़ा झटका लगा है,  रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं और वह लीग से बाहर हो सकते हैं ।

RCB टीम से फिर जुड़ सकते हैं Ab De Villiers, विराट ने दिया अपडेट
 

ख़बरों की मानें तो   चेन्नई सुपरकिंग्स का यह ऑलराउंडर बाकी  मैच नहीं खेलेगा और टूर्नामेंट से बाहर  हो जाएगा। रविंद्र जडेजा  पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ  नहीं खेले  थे। ख़बरों की माने तो आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान  फील्डिंग करते हुए     रविंद्र जडेजा   को हाथ में चोट लग गई थी।

RR vs DC Dream11 Prediction राजस्थान - दिल्ली के मैच के लिए क्या हो सकता है सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11, जानें यहां

रिपोर्ट्स में यह भी बात है कि   बीते कुछ दिनों से रविंद्र जडेजा  की चोट पर लगातार नजर रखी जा रही  है । लेकिन बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।ऐसे  चेन्नई सुपरकिंग्स  जडेजा को खिलाने का जोखिम नहीं लेना चाहेगी   क्योंकि चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की  बेहद  धुंधली उम्मीद है।  

चेन्नई  सुपरकिंग्स को अपने बाकी बचे हुए  तीन मैच जीतनें हैं तब जाकर  ही उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा  रहेंगी। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा का आईपीएल 2022 में  कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्होंने अपने खले 10 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। साथ ही वह  116 रन ही बना सके हैं।आईपीएल 2022 के  शुरु होने से चंद दिन पहले ही रविंद्र जडेजा  को चेन्नई की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन वह   सफल नेतृत्व  नहीं कर सके।

IND VS SA टी 20 सीरीज से पहले Team India के लिए बुरी ख़बर, बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी