×

भारत के इस युवा स्टार बल्लेबाज से खौफ खाते हैं Rashid Khan, खुद किया नाम का खुलासा 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। राशिद खान की गिनती   दुनिया के बेहतरीन  स्पिनर में होती है।आईपीएल 2022 के तहत   राशिद खान    गुजरात टाइटंस   का हिस्सा रहे।इस टीम ने ही डेब्यू सीजन के तहत खिताब जीता है। गुजरात  टाइटंस  की टीम के लिए  राशिद  खान ने शानदार प्रदर्शन किया है।

ENG VS NZ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस वजह से परेशान नजर आए Stuart Broad, जानिए यहां
 

 वैसे हम राशिद खान ने खुलासा  करके बताया  कि वह  किस स्टार  भारतीय से  खौफ खाते हैं । राशिद शुभमन गिल का नाम  लिया है जो आईपीएल 2022 सीजन के तहत      गुजरात टाइटंस के लिए  खेले हैं।शुभमन गिल    ने   राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ  फाइनल  मैच में शानदार पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाया था।

Australia tour of Sri Lanka 2022  श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ऑस्ट्रेलिया को झटका, टीम में हुई कोरोना की एंट्री
 

राशिद खान ने खुलासा करते हुए  बताया कि    उन्हें उनकी टीम के साथ शुभमन गिल  को गेंद रने में काफी मुश्किल होती है । राशिद खान का यह भी कहना रहा  कि    गेंदबाजी  करते  वक्त वह शुभमन गिल के सामने कठिनाई का सामना  करते हैं । राशिद खान ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी की तारीफ भी की है।  राशिद खान ने  शुभमल  की जमकर तारीफ भी की है । राशिद खान ने कहा कि  काफी गर्व है कि  शुभमन गिल हमारी टीम का हिस्सा हैं।उनके रहने से टीम में पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है ।

ENG vs NZ,1st Test कब-कहां खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे Live

जिस तरह से गिल ने पूरे टूर्नामेंट में खेला, वो अविश्वसनीय है ।मैं कॉफी खुश हूं कि वह हमारी टीम के  सदस्य  हैं।  साथ ही राशिद ने कहा कि शुभमन गिल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज जिन्हें  गेंदबाजी करने में कठिनाई महसूस होती है।  शुभमन गिल   आईपीएल  के अलावा भारतीय टीम के लिए भी जलवा दिखाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी कम मौके मिले हैं।