×

IPL 2022 RR VS CSK प्लेऑफ के लिए खेलेगी राजस्थान, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में  68 वें मैच  के तहत शुक्रवार  चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना  गुजरात टाइटंस से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।  राजस्थान रॉयल्स 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है ।अगर संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ के  लिए क्वालिफाई  करना है तो चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज  करना होगी।वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ से  पहले ही  बाहर हो चुकी है ।

IPL 2022 RR VS CSK के बीच होगी भिड़ंत, जानिए मैच कब-कहां और कैसे देखें LIVE
 


वह    लीग के अपने आखिरी मैच को जीतकर विजयी  विदाई लेना  चाहेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में बदलाव के साथ भी उतर  सकती हैं।राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए  तो  यशस्वी जायसवाल और   जोस बटलर के रूप में    बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है ।

 IPL 2022 RR vs CSK राजस्थान की टक्कर होगी चेन्नई से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 


वहीं     कप्तान  संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल और शिमरोन हेटमायार के रूप में  मध्यमक्रम के बल्लेबाज हैं। टीम के पास रियान पराग हैं।   दिग्गज स्पिनर  आर अश्विन   गेंद और बल्ले दोनों से  शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।वहीं    लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल  अच्छी फॉर्म में हैं।

 IPL 2022 RR vs CSK राजस्थान की टक्कर होगी चेन्नई से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

तेज  गेंदबाजों में टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और  प्रसिद्ध कृष्णा है। चेन्नई सुपरकिंग्स केलिए पिछले  मैचों में रितुराज  गायकवाड़और डेवोन कॉनवे  ने बड़ी पारी खेलने का  काम किया । वहीं मध्यक्रम      रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू  और शिवम दुबे हैं।महेंद्र सिंह धोनी फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं।     मोईन अली के रूप में बेहतरीन ऑलरांडर है। मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी  जैसे गेंदबाजो ने टीम के लिए अच्छा किया है।चेन्नई भी मजबूत ही नजर आती है, लेकिन मैदान पर   वह कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी