T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, इस दिग्गज ने PCB पर साधा निशाना
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम का टी 20 विश्व कप 2022 में बुरा हो गया है । पाकिस्तान पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है।टी 20विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली थी, वहीं दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा । पाकिस्तान की टीम लगातार हार से दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी टीम पर ही निशाना साधा है ।
Suryakumar Yadav ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड , खत्म की पाकिस्तान के Mohammad Rizwan की बादशाहत
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा पर भड़ास निकाली है।मोहम्मद आमिर ने ट्विटर अपनी बात रखते हुए लिखा, मैं पहले दिन से खराब चयन की बात कर रहा हूं।अब इस चीज की जिम्मेदारी कौन लेगा।मुझे लगता है कि अब उस तथाकथित चेयरमैन और तथाकथित चीफ सिलेक्टर से छुटकारा पाने का समय आ गया है जो पीसीबी का खुदा बना हुआ है।
मोहम्मद आमिर के ट्वीट पर फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनका भी विवाद रहा है।पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 147 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के तहत खेलते हुए 259 विकेट अपने नाम किए हैं ।
ENG vs AUS T20 WC 2022 मेलबर्न में बारिश का कहर, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच भी धुला
इस दौरान टेस्ट के तहत आमिर ने 119, वनडे मैचों मे 81 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 59 विकेट अपने नाम किए।मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर खुद मौका नहीं दिए जाने पर भी कई बार अब तक निशाना साधा है। टी 20 विश्व कप 2021 के लिए जो पाकिस्तान की टीम चुनी गई ,उस पर कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए हैं।