×

Pak vs Zim, T20 WC एक हार से दो राष्ट्र-प्रमुख आए आमने-सामने, पाक पीएम और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की टीम बड़ा उलटफेर का शिकार हो गई । जिम्बाब्वे ने एक अहम मैच में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। पाकिस्तान की हार के बाद पाक प्रधानमंत्री  शहबाज शरीफ और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के बीच ट्विटर पर वॉर छिड़ गई। दरअसल हार के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को ट्रोल किया ।

 T20 World cup 2022 लगातार दो हार के बाद भी पाकिस्तान ले सकता है सेमीफाइनल का टिकट, ये है समीकरण
 


फिर पाकिस्तान के पीएम शहबाज  शरीफ ने उन्हें रिप्लाई भी दिया।मुकाबले के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने ट्वीट करते हुए लिखा, जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत । शेवरॉन को बधाई।अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना । आपको बता दें कि हाल ही में नकली मिस्टर बीन काफी चर्चा में रहा था जो जिम्बाब्वे में फोटो क्लिक कराने के नाम पर पैसे बटोर रहा था।इसके चक्कर में कई बड़े लोग भी फंस गए थे।

 T20 World cup 2022 लगातार दो हार के बाद भी पाकिस्तान ले सकता है सेमीफाइनल का टिकट, ये है समीकरण

बताया गया कि उस शख्स का ताल्लुक पाकिस्तान से था।पाकिस्तान के  पीएम शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्पति के ट्वीट पर जवाब भी दिया और लिखा , हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है ।हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है ।

AUS vs  ENG Live T20 World cup 2022 क्या बारिश की भेंट चढ़ेगा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का मैच, समय पर नहीं हो पाया टॉस

राष्ट्रपति महोदय - बधाई हो। आपकी टीम ने आज वास्तव में अच्छा खेल दिखाया। मुकाबले की बात की जाए तो जिम्बाब्वे की टीम  20 ओवर में  8 विकेट पर 130 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बना सकी और उसे रोमांचक  हार मिली। टूर्नामेंट  में लगातार दूसरी  हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए  सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है।