×

पाक कप्तान  Babar Azam ने पूर्व खिलाड़ी को दिया करारा जवाब , जानिए क्या कहा 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद  ने बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर सवाल  उठाए थे ।दिग्गज ने बाबर आजम की आलोचना की थी । हालंकि अब कप्तान बाबर आजम ने दिग्गज को जवाब दिया है । बाबर आजम का कहना है कि उन पर पर्सनल अटैक नहीं होने चाहिए। पाकिस्तान की टीम   इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने वाली  है । इस सीरीज से पहले पाक कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान देते हुए दिग्गज को जवाब दिया है।

LIVE IND vs AUS 1st T20I  कंगारू गेंदबाजों ने ढाया कहर, रोहित-विराट सस्ते में हुए आउट
 


गौरतलब हो कि आकिब  ने अपने बयान में  कहा था , जब हम कराची किंग्स के खिलाफ खेलते हैं और  हमारा टोटल  180 या  इसके आसपास होता है तो बाबर को आउट करने का प्रयास नहीं करते । क्योंकि वह अपनी गति से खेलते हैं और रिक्वायर्ड रेट से बढ़ता रहता है।आकिब जावेद के बयान पर बाबर आजम ने अपनी राय दी और कहा,  वह ऐसा सोच सकते हैं  ।

T20 World Cup 2022 से पहले ICC का बडा फैसला, 1 अक्टूबर से क्रिकेट में लागू होंगे ये नए नियम

हर किसी की अपनी राय होती है, लेकिन बतौर खिलाड़ी हम इस पर ड्रेसिंग में ध्यान नहीं देते । पूर्व खिलाड़ी जानते हैं कि खेलना कितना मुश्किल होता है । वे अपना विचार रख सकते हैं,लेकिन व्यक्तिगत हमले नहीं होने चाहिए।इसकी कोई जरूरत नहीं है।बाबर आजम ने इसके अलावा  और भी कई बातें कही हैं। 

IND vs AUS क्या Virat Kohli को करना चाहिए ओपन, कंगारू दिग्गज ने दिया ये जवाब

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2022 में फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन बाबर आजम की  अगुवाई वाली टीम को खिताबी मैच में  श्रीलंका के  खिलाफ हार मिली थी।पाकिस्तान की टीम  अब  इँग्लैंड के खिलाफ  7 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने जा रही है।टी 20 विश्व कप से पहले यह सीरीज पाकिस्तान के लिए  काफी  ज्यादा अहम रहने वाली है।