×

IPL 2022 के लिए PBKS ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, देखें कैसी है पूरी टीम

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में पंजाब किंग्स की टीम नए रंग में नजर आने वाली है ।बता दें कि मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स की टीम सबके सामने हैं जो काफी बदली हुई है। दरअसल   ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने  सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था। पंजाब ने बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और   तेज गेंदबाज  अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था  

इसके बाद  फ्रेंचाइजी ने नीलामी में से  शिखर धवन, कगिसो रबाडा और  शाहरुख  खान जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। बता दें कि पंजाब   उन टीमों में शामिल है जिसने कभी अभी  आईपीएल की  ट्रॉफी नहीं जीती है ।हालांकि इस बार पंजाब की  टीम दमदार है और खिताब अपने नाम कर सकती है।


 

बता दें कि पंजाब  उन टीमों में शामिल है, जिसने   कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, हालांकि इस बार टीम इतिहास  रच सकती है। बता दें कि पंजाब के लिए  साल 2014 का    सीजन    अच्छा रहा था तब यह टीम फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल मैच में  इसे  केकेआर से हार मिली थी।इसके अलावा  पंजाब किंग्स की टीम 2008 में तीसरे स्थान पर रही थी । बाकी आईपीएल के सीजन में  तो पंजाब की टीम  प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। पंजाब किंग्स  की  टीम का कप्तान  15 वें सीजन के तहत किसे बनाया जाता है यह भी होना तय है । पिछले सीजन के तहत केएल राहुल के कप्तान थे लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं है। पंजाब की टीम  में कप्तान बनने के बड़े दावेदार  शिखर धवन नजर आते हैं।इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी एक विकल्प हैं जिन्हें कप्तानी सौंपी  जा सकती है।

रिटेन किए गए खिलाड़ी 

मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये)
अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी 

 
कगीसो रबाडा (9.25 करोड़ रुपये)
शिखर धवन (8.25 करोड़ रुपये)
जॉनी बेयरेस्टो (6.75 करोड़ रुपये)
राहुल चाहर (5.25 करोड़ रुपये)
हरप्रीत बरार (3.8 करोड़ रुपये)
जितेश शर्मा (20 लाख रुपये)
प्रभसिमरन सिंह (60 लाख रुपये)
शाहरुख खान (9 करोड़ रुपये)
इशान पोरेल (25 लाख रुपये) 
लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़ रुपये)
ओडियन स्मिथ (6 करोड़ रुपये)
संदीप शर्मा (50 लाख रुपये)
राज बावा (2 करोड़ रुपये)
रिषि धवन (55 लाख रुपये)
प्रेरक मांकड (20 लाख रुपये)
वैभव अरोड़ा (2 करोड़ रुपये)
रितिक चटर्जी (20 लाख रुपये)
बलतेज ढांडा (20 लाख रुपये)
अंश पटेल (20 लाख रुपये)
नैथन एलिस (75 लाख रुपये)
अथर्व ताएडे (20 लाख रुपये)
भानुका राजपक्षा (50 लाख रुपये)
बैनी होवैल (40 लाख रुपये)

पंजाब की संभावित टीम
मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, लियम लिविंगस्टोन, ओडेन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।