PAK vs ENG पाकिस्तान के खिलाफ मैच से इंग्लैंड को बड़ा झटका, घातक खिलाड़ी हो सकता है बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है। पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड को अहम टेस्ट मैचों की सीरीज के खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 1 दिसंबर से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
32 वर्षीय मार्क वुड को ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप के दौरान कूल्हे में चोट लगी थी। इस चोट की वजह से ही मार्क वुड टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ और फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे।
मार्क वुड का अब पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले इंग्लैंड ने अबू धाबी में ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया, जिसमें मार्क वुड के अलावा हैरी ब्रुक्स भी नहीं दिखे। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भी बड़ा बयान दिया है।
स्टोक्स ने कहा, हमने ब्रूक और वुड को घर पर समय बिताने देने का फैसला किया है। हमने महसूस किया कि उनकी बैटरी को रिचार्ज करने के लिए घर पर एक सप्ताह उनके लिए फायदेमंद होगा। कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा जाहिर तौर पर वुड को बाहर जाकर रिहैब करने से बेहतर होगा कि वह घर में बीवी बच्चों के साथ रहे और रिहैब करें। मेरा उनके साथ ज्यादा संपर्क नहीं हुआ। मार्क वुड को लेकर कहीं ना कहीं इंग्लैंड की टीम ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहती है।