PAK VS ENG इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर महिला फैन ने लगाए ठुमके, छत पर साड़ी पहन किया डांस, देखें VIDEO
क्रिकेटन्यूज़ डेस्क। पाकिस्तन और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।मुकाबले के पहले दिन ही इंग्लैंड के बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और टीम ने 500 से ज्यादा रन बना दिए।इस दौरान इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ने का काम किया ।मैदान पर जब जो रूट और ओली पोप बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान कैमरे में एक महिला क्रिकेट फैन का डांस कैमरे में कैद हो गया।
पाकिस्तान महिला फैन रावलपिंडी स्टेडियम के पास छत पर साड़ी पहनकर डांस कर रही थी ।वीडियो ने कमेंटेटर्स का ध्यान भी अपनी ओर खींचा।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रावलपिंडी टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने मैच के पहले दिन शतक लगाया।जिसमें क्रॉले , डकेट, पोप और हैरी ब्रूक्स का नाम शामिल है।
IND vs BAN ढाका पहुंची टीम इंडिया, रोहित और विराट का इस अंदाज में हुआ स्वागत
इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन 500 से ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है, ऐसे में पाकिस्तान के लिए भी वापसी करना इतनी आसान नहीं रहने वाली है।बता दें कि इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने गई है।
ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है।वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए भी इंग्लैंड की मेजबानी करना अहम है।पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान का दौरा दुनिया की कुछ बड़ी टीमों ने किया है ।यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी उपलब्धि है कि वह अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की पूरी तरह से वापसी कराने में सफल रहा है।