PAK VS ENG नसीम शाह की घातक गेंद पर गच्चा खा गए Ben Stokes, VIDEO में देखें कैसे हुए बोल्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। दूसरे दिन पाकिस्तान के नसीम शाह ने हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स और लिविंगस्टोन का विकेट लिया।इंग्लैंड की पारी 657 रन पर जाकर समाप्त हुई।नसीम शाह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को जिस गेंद पर बोल्ड किया, उसकी काफी चर्चा है ।
PAK VS ENG इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर महिला फैन ने लगाए ठुमके, छत पर साड़ी पहन किया डांस, देखें VIDEO
बेन स्टोक्स नसीम शाह की स्लो शॉट पिच गेंद पर गच्चा खा गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। बेन स्टोक्स ने गेंद को कट शॉट मारने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद के स्लो होने की वजह से कनेक्शन सही नहीं हुआ और वह बोल्ड हो गए।बेन स्टोक्स18 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। बता दें कि रावलपिंडी टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा था।
इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 500 से ज्यादा का स्कोर बनाने का काम किया था।इंग्लिश टीम की ओर से चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे। गौरतलब हो कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से 21दिसंबर तक खेली जाएगी।
IND vs BAN ढाका पहुंची टीम इंडिया, रोहित और विराट का इस अंदाज में हुआ स्वागत
पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है । बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। पाकिस्तान और इंग्लैंड की निगाहें सीरीज का आगाज जीत के साथ करने पर हैं।इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के तहत अपनी पकड़ बनाई है,लेकिन पाकिस्तान को यहां वापसी करनी होगी।