PAK VS ENG डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से जमकर खाई मार, पाकिस्तान के इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के गेंदबाज जाहिद महमूद ने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से जमकर मार खाई है।जाहिद महमूद ने पहली पारी में 33 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 235 रन खर्च किए।इस दौरान 4 विकेट उन्हें मिले । जाहिद महमूद की इकोनॉमी इस दौरान 7.10 की रही । खराब गेंदबाजी करते हुए जाहिद महमदू ने अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया ।
AUS vs WI खड़े रह गए ब्रेथवैट और पैट कमिंस ने कर दिया बोल्ड, कंगारू कप्तान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
PAK VS ENG नसीम शाह की घातक गेंद पर गच्चा खा गए Ben Stokes, VIDEO में देखें कैसे हुए बोल्ड
टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी के तहत 657 रन बनाने का काम किया। इंग्लैंड के चार बल्लेबाज शतक जड़ने का काम किया। इंग्लिश क्रिकेट टीम की ओर से हैरी ब्रूक ने 116 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्के की मदद से 153रनों की पारी खेली।
PAK VS ENG इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर महिला फैन ने लगाए ठुमके, छत पर साड़ी पहन किया डांस, देखें VIDEO
जैक क्रॉले ने 111गेंदों में 21 चौके की मदद से 122 रनों की पारी खेली । वहीं ओली पोप ने 104 गेंदों में 14 चौके की मदद से 108 रन की पारी खेल डाली। वहीं डकेट ने 110 गेंदों में 15 चौके की दम पर 107 रनों की पारी खेली।पाकिस्तान की टीम खराब गेंदबाजी की वजह से टेस्ट मैच में मुश्किल फंसी है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।