×

PAK VS ENG 1st Test दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान का स्कोर  181/0

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दबदबा रहा था,वहीं दूसरे दिन पाकिस्तान ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर मैच में वापसी की है। दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाज पाकिस्तान के विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आए। दूसरे दिन के खेल की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले इंग्लैंड को पहली पारी में 657 रनों पर ऑलआउट किया और इसके जवाब में पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना  विकेट गंवाए 181 रन बना लिए हैं।

भारत के खिलाफ ODI सीरीज के तहत बांग्लादेश की कप्तानी करेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, बल्ले से मचाता है धमाल
 

अब्दुल्लाह शफीक 89 और इमाम उल हक 90 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे ।इस मैच में रावलपिंडी की पिच तेज गेंदबाजों के लिए चुनौती बन रही है, वहीं बल्लेबाजों को काफी फायदा होता दिख रहा है।

Vijay Hazare Trophy 20222 सौराष्ट्र ने 14 साल बाद महाराष्ट्र को हराकर जीता खिताब, रितुराज पर भारी पड़ी शेल्डन की पारी 
 

आपको बता दें कि मैच के पहले दिन बेन स्टोक्स की अगुवाई इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बल्ले से कोहराम मचाया था । पहले दिन इंग्लैंड ने  4 विकेट पर 506 रन बनाए थे, टीम के 4 बल्लेबाजों शतक जड़े थे।दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपने स्कोर 657 रन किया ।इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 116 गेंदो में 153रनों की पारी खेली।जैके क्रॉले ने  111 गेंदों में 122 रन बनाए।वहीं बेन डकेट ने 107 और  ओली पोप ने 108 रन बनाए।

इस भारतीय दिग्गज ने Rohit Sharma को दी बड़ी अहम सलाह, करियर बचाने के लिए करना होगा ये काम

पाकिस्तान के लिए जाहिद मोहम्मद  ने 4 विकेट तो लिए ,लेकिन सबसे ज्यादा 235 रन खर्च किए।वहीं नसीम शाह ने 3 विकेट और  मोहम्मद  अली दो विकेट चटकाए।वहीं  एक विकेट  हारिस रऊफ ने  लिया। मैच के तीसरे दिन का खेल महत्वपूर्ण रहेगा, दोनों टीमों के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है।