×

T20 World Cup 2022 में विराट -रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए बनेगा काल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में भारत का पहले ही मैच के तहत पाकिस्तान से सामना होने वाला है। दोनों टीमें  23 अक्टूबर को मेलबर्न में भिड़ेंगी । टीम इंडिया के पास एक  से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो  पाकिस्तान के  खिलाफ जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं । पर हम यहां उस घातक ऑलराउंडर का नाम बता रहे हैं जो  पाकिस्तान के लिए बड़ा काल बनेगा।

IND VS SA सीरीज के बीच घातक ऑलराउंडर हुआ चोटिल, टी 20 विश्व कप से हुआ बाहर
 


जिस खिलाड़ी की हम यहां बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या ने पिछले दिनों ही टीम इंडिया के लिए चोट से वापसी की है। हार्दिक पांड्या अब टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ  प्रदर्शन करने का काम कर रहे हैं और इसकी एक झलक एशिया कप 2022 में भी देखने  को मिली ।

इस बड़े टूर्नामेंट में धमाल मचाएंगे Ishant Sharma, टीम इंडिया में वापसी का रहेगा मौका

 एशिया  कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से अपना जलवा दिखाया था।ऐसे में टी 20 विश्व कप के मैच में भी हार्दिक पांड्या  पाकिस्तान के  खिलाफ ऑलराउंडर  प्रदर्शन करते हुए  नजर आ सकते हैं।हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच पलटने का दम रखते हैं । यही नहीं  वह मौका पड़ने पर भारतीय टीम के लिए मैच  विनर प्रदर्शन करके भी  दिखा देते  हैं। 

चोटिल Jasprit Bumrah ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, शेयर की ये पोस्ट

बता दें कि हार्दिक पांड्या का अब तक टी 20 प्रारूप में जलवा रहा है। उन्होंने  73 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 989 रन बनाए हैं और साथ ही  54 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में  हार्दिक पांड्या ने 107 मैच खेले हैं जिनमें 1963 रन उनके बल्ले से निकले हैं, वहीं वह लीग में    50 विकेट भी चटका चुके हैं। हार्दिक पांड्या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं।