×

Rohit Sharma नहीं ये खिलाड़ी बना नया टेस्ट कप्तान तो बदल जाएगी Team India की किस्मत

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया अगले महीने  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज से पहले भारत का अपना नया कप्तान चुनना है।बता दें कि विराट कोहली  के कप्तानी छोड़ने के बाद भारत के  अगले टेस्ट कप्तान की  घोषणा नहीं हुई है। वैसे तो विराट कोहली के बाद  रोहित शर्मा का नाम चल रहा है जिन्हें टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है।

Virat Kohli के बल्ले से जल्द आने वाला है 71 वां शतक, हुई बड़ी भविष्यवाणी
 


पर  एक खिलाड़ी ऐसा भी नजर आता है जिसे टेस्ट कप्तान बनाया जाता है तो टीम इंडिया की किस्मत बदल जाएगी। बता दें कि   ऋषभ पंत ही वह स्टार  खिलाड़ी हैं जो नए टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने  खेली गई टेस्ट सीरीज में केपटाउन  की मुश्किल पिच पर शतक ठोककर ऋषभ पंत ने ये दिखा दिया था कि वह अलग मिट्टी के बने हैं।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ऋषभ पंत ने अपने आक्रामक तेवर दिखाए थे।

IND vs WI युजवेंद्र चहल के निशाने पर इस दिग्गज का रिकॉर्ड, पहले ही मैच में करेंगे कमाल

बता दें कि रोहित शर्मा फिलहाल  34 साल के हैं अगर  बीसीसीआई  भविष्य के बारे में सोच रही है तो किसी  ऐसे व्यक्ति को टेस्ट कप्तान नहीं बनाना चाहेगी , जिसके करियर  के कुछ गिने चुने साल ही बचे हों।ऐसे  में 24 साल के  ऋषभ पंत को टेस्ट की  कप्तानी दी जा सकती है।

IND vs WI T20 Series भारत और वेस्टइंडीज में से किसका पलड़ा रहेगा भारी , देखें दोनों टीमों के आंकड़े

विराट कोहली  को 27 साल  की  उम्र में टेस्ट की  कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे  और टी 20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी। बीसीसीआई ऋषभ पंत को   कप्तान के तौर पर तैयार करने पर काम करने लगी।हाल  ही में टी 20 टीम का  उपकप्तान  ऋषभ पंत को बनाया है।विंडीज  के खिलाफ टी 20 सीरीज में  केएल राहुल की गैरमौजूदगी में  ऋषभ पंत भारत के उपकप्तान होंगे।