×

Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया ने  श्रीलंका के   खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत   10 विकेट से जीत   दर्ज करने का  काम किया । साथ ही  सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है । कंगारू टीम की जीत    में स्टार स्पिनर नाथन लियोन का अहम  योगदान रहा ,जिन्होंने 9 विकेट लिए जाने का काम किया।

IND VS ENG आखिरी दो टी 20 में  Sanju Samson को मौका नहीं देने पर भड़के फैंस, दिया ऐसा रिएक्शन

कंगारू स्पिनर ने अपना जलवा दिखाते हुए पहली पारी  के तहत  5 विकेट चटकाए।वहीं दूसरे पारी मेें  नाथन लियोन ने  4 विकेट अपने नाम किए।  नाथन ने  इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले  गेंदबाजों  की सूची में टॉप  10 में  जगह बना ली है ।

SL  पर  AUS की जीत से बढ़ गई Team India की टेंशन, जानिए आखिर कैसे 

नाथन लियोन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में  436   विकेट हो गए हैं और शेन वॉर्न और ग्लेन मैग्रा के बाद इस  सूची में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। नाथन लियोन ने साथ ही भारत के दिग्गज कपिल देव  का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है ।   कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट  के तहत जलवा दिखाते हुए   131 मैचों में    434 विकेट लिए ।

 IND VS ENG 5th Test Live  आखिरी टेस्ट में भारत और  इंग्लैंड ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें टीमें  

 

मगर नाथन लियोन ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए कपिल देव को टॉप 10 से भी बाहर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए    सीरीज में बढ़त तो हासिल की  है। साथ ही कंगारू टीम  ने   विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल  मैच में पहुंचने के लिए अपनी दावेदार को मजबूत कर लिया है।  ऑस्ट्रेलिया आगे भी लय जारी ऱखना चाहेगी।