×

NZ vs PAK, Tri-Series Final Highlights पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को रौंदा, ट्रॉफी पर जमाया कब्जा 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 से पहले पाकिस्तान की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ट्राई सीरीज पर कब्जा जमाया है। पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर ट्राई सीरीज कब्जा किया है। क्राइस्टर्च में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलकर 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए।

T20 World Cup से पहले BCCI ने ऐसा कुछ कर पाकिस्तान को दिया झटका, फैंस भी होंगे मायूस
 

वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.3 ओवर में  5 विकेट पर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान को जीतके लक्ष्य तक पहुंचाने में मोहम्मद नवाज ने  22 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 38 रन की पारी का योगदान दिया।मोहम्मद रिजवान ने 29 गेंदों में 4 चौके की मदद से 34 रन बनाए।

T20 World Cup के इतिहास में Virat Kohli का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड,  देखें आंकड़े यहां 
 

हैदर अली ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए, उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े ।वहीं इफ्तिखार अहमद ने नाबाद  25, शान मसूद ने 19 और कप्तान  बाबर आजम ने 15 रन की पारी खेली।इससे पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी  न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक के दम पर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

Ind vs Pak पाकिस्तान के दिग्गज ने उगला जहर,  भुवनेश्वर कुमार को लेकर कही ये बात

केन विलियमसन ने 38 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली। ग्लेन फिलिफ ने 22 गेंदों में 29 रन , मार्क चैपमैन ने 19 गेंदों में 25 रन की  पारी का योगदान दिया। नीशम ने 17,  और डेवोन कॉनवे 14 और फिन एलेन ने 12 रन की पारी का योगदान दिया । पाकिस्तान  के लिए नसीम शाह  और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए।वहीं  शादाब खान और मोहम्मद नवाज  ने 1-1 विकेट लिए।टी 20 विश्व कप से पहले ट्राई सीरीज जीतने से पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।