×

Mithali Raj Birthday  40 साल की हुईं Mithali Raj, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े कुछ रिकार्ड्स और फैक्ट्स
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी मिताली राज 40 साल की हो गई हैं, उनका जन्म 3 दिसंबर 1982 को  जोधपुर में हुआ था। मिताली राज ने हाल ही के समय में क्रिकेट के सभी प्रारूप से  संन्यास ले लिया है। संन्यास के बाद पुरुष टी 20 विश्व कप 2022 के  दौरान ऑस्ट्रेलिया  में  मिताली कमेंट्री करती हुई नजर आईं। जन्मदिन  के मौके पर हम यहां मिताली राज के कुछ रिकॉर्ड्स पर गौर कर  रहे हैं ।

IPL 2023 में 11 नहीं 12 खिलाड़ियों के साथ खेलेंगी टीमें, लागू होने वाला है ये अनोखा नियम 
 


मिताली राज  महिला क्रिकेट ही नहीं बल्कि पुरुष क्रिकेट को मिलाकर पहली भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने दो वनडे विश्व कप फाइनल में टीम का नेतृत्व किया। यह 2005 और2017 विश्व कप की बात है।मिताली राज सबसे  कम उम्र में शतक जड़ने वाली खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने डेब्यू मैच में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।

PAK VS ENG 1st Test दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान का स्कोर  181/0

 मिताली राज के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच  खेले , जिनमें एक शतक और  5 अर्धशतक की मदद से 699 रन बनाए। वहीं 232 वनडे मैचों में  7 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से 7805 रन बनाए हैं।  

भारत के खिलाफ ODI सीरीज के तहत बांग्लादेश की कप्तानी करेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, बल्ले से मचाता है धमाल

इसके अलावा 89 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 17 अर्धशतक लगाते हुए  2364 रन बनाए। मिताली राज को खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए अब तक कई पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।मिताली राज ने  2017 में लगातार 7 बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा ये कारनामा कोई दूसरी महिला खिलाड़ी नहीं कर सकी है। मिताली राज को 2015 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।2003 में उन्हें अर्जुन पुरुस्कार  दिया गया ।