×

Marnus Labuschagne को दमदार प्रदर्शन का मिला ईनाम,  इस मामले में Virat Kohli की कर ली बराबरी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने का लगातार धमाकेदार प्रदर्शन जारी है ।वह टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं । अब उन्होंने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। बता दें कि आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मार्नस लाबुशाने ने ऑल-टाइम बेस्ट रैंकिंग के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की बराबरी कर ली है।  

मार्नस लाबुशाने इस महीने ही टेस्ट रैंकिंग में  टॉप पर पहुंचे हैं,  उन्होने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट  को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है।ताजा टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशाने के 937 रेटिंग प्वाइंट हो चुके हैं और यह उनके करियर का बेस्ट का  प्रदर्शन है।

विराट के करियर की  रेटिंग भी 937 है और इस तरह मार्नस लाबुशाने उनकी बराबरी पर पहुंच गए हैं। वह सबसे अच्छी रैंकिंग के मामले में सयुक्त रूप से 11 वें स्थान पर हैं। मार्नस लाबुशाने के अलावा जिन कंगारू  बल्लेबाजों की  सबसे  अच्छी रेटिंग रही है।उनमें सर डॉन ब्रैडमैन  961,   स्टीव स्मिथ 947  और रिकी पोंटिंग 942 रेटिंग रही है।  सर डॉन ब्रैडमैन ही सबसे अच्छी रेटिंग वाले बल्लेबाज  रहे हैं,

वहीं इस मामल में  दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ और तीसरे नंबर पर   रिकी पोंटिंग हैं। मार्नस लाबुशाने ने अब तक टेस्टक्रिकेट के तहत शानदार  प्रदर्शनही करके दिखाया है। उन्होने 30 टेस्ट मैचों की  52 पारियों में  60.82 की औसत से 56.04 के स्ट्राइकरेट से 3041 रन बनाए हैं।    मार्नस लाबुशाने  10 शतक और  13 अर्धशतक जड़े हैं।वहीं वहदोबार  दोहरे शतक जड़ चुके हैं । वहीं उनका हाईस्कोर 215 रन  रहा है।