×

IPL 2022 Points Table प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ, बाकी दो स्थानों के लिए इन टीमों के बीच है क्कर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में बीते दिन   कोलकाता नाइटराइडर्स को   2 रन से मात देकर लखनऊ सुपरजायंट्स  प्लेऑफ में पहुंच गई है।वहीं केकेआर की टीम  हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।  लखनऊ आईपीएल 2022  के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है।बता दें कि लखनऊ से पहले   गुजरात टाइटंस ने  प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है जो  20 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है।

IPL 2022 KKR VS LSG Highlights मुकाबले में इन बल्लेबाजों ने जड़े जबरदस्त चौके, देखें Video
 

लखनऊ के  14 मैचों में   18 अंक हो गए हैं  और वह दूसरे स्थान पर है।वहीं    तीसरे और चौथे स्थानों के लिए राजस्थान  रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच जंग है। बता दें कि राजस्थान के 13 मैच खेलकर  16 अंक हैं ।वहीं दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के  13-13 मैच खेलकर 14-14 अंक हैं।

IPL 2022 KKR VS LSG Highlights कोलकाता- लखनऊ के मैच में जमकर हुई छक्कों की बरसात, देखें Video
 

इन तीनों टीमों के एक-एक मैच  बचे हुए हैं और इसके बाद  इनका भविष्य तय होगा। वैसे  पंजाब किंग्स  और सनराइजर्स हैदराबाद 13-13 मैचों में  12-12 अंक लेकर  प्लेऑफ की उम्मीदें जगाए हुए हैं।आईपीएल 2022 में  लीग स्टेज का अंतिम दौर चल रहा है और जल्द ही प्लेऑफ को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

IPL 2022 KKR VS LSG Highlights लखनऊ ने कोलकाता को रोमांचक मैच में दो रन से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 

   प्लेऑफ के लिए दो टीमें तो तय हो गईं हैं  और अब बस  बाकी टीमों का  होना तय और है। लेकिन     यहां स्थिति काफी रोमांचक है। तीसरे और  चौथे स्थान को हासिल करने के लिए टीमों के बीच कड़ी  टक्कर है। आईपीएल 2022  सीजन के तहत दस टीमों ने  भाग लिया है।अब तक रोमांचक और कांटे की   भिड़ंत ही देखने को मिली है।लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ में भी रोमांच जारी रहने की उम्मीद  की जा सकती है।