×

Live Score  IND vs ENG 5th Test बारिश ने भी डाला ख़लल, लंच  तक भारत के गिरे दो  विकेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और इंग्लैंड के बीच  पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का  रिशेड्यूल आखिरी मैच एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के तहत इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का फैसला लिया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शुभमन गिल और  चेतेश्वर पुजारा की  ओपनिंग जोड़ी ने की । हालांकि टीम ने अपना पहला  विकेट शुभमन गिल के रूप में  जल्द ही गंवा दिया।

 

शुभमन गिल ने 24 गेंदों में  4 चौके की मदद से 17 रन की पारी खेली । शुभमन गिल जेम्स एंडरसन की गेंद पर   जैक क्रॉले को  कैच देकर आउट हुए। वहीं  टीम ने अपना दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गंवाय। पुजारा   46 गेंदों का सामना  करते हुए दो चौके की मदद से  13 रन बना सके।

पुजारा भी एंडरसन की गेंद पर जैक क्रॉले    को ही कैच दे बैठे। ख़बर लिखे जाने तक      भारत के लिए विराट कोहली  1 रन बनाकर और हनुमा विहारी 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहे  थे। बारिश की वजह से जल्द   लंच का ऐलान कर दिया गया था।

भारत ने 20.1 ओवर में दो विकेट  पर53 रन  बनाने काम किया ।एजबेस्टन टेस्ट मैच केप पहले दो दिन  बारिश होने की संभावना है ।  आखिरकार  बारिश ने ख़लल  डाल ही दिया । बता दें कि इँग्लैंड केलिए इस मुकाबले के तहत करो या मरो  की जंग है । इंग्लैंड को सीरीज  बराबरी  से खत्म करने के लिए  मैच जीतना होगा। दूसरी ओर टीम इंडिया  टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर भी वह  सीरीज अपने नाम कर लेगी।