×

जानिए क्यों ICC ने कीवी ऑलराउंडर Daryl Mitchell को दिया ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवॉर्ड

 


 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।  न्यूजीलैंड  के     ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को आईसीसी ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ दिया  गया है । इस कीवी  खिलाड़ी ने टी 20 विश्व कप 2021 में  सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ  खेल भावना दिखाई थी। मिचेल  ने पिछले साल  10 नवंबर को  अबु धाबी में इंग्लैंड के खिलाफ     विश्व कप सेमीफाइनल में गेंदबाज  आदिल राशिद के रास्ते में रुकावट डालने के बाद  एक रन  लेने से इनकार कर दिया था।

इस भारतीय खिलाड़ी के समर्थन में उतरे Michael Clarke, टीम में मौका देने की वकालत की
 


बता दें कि      डेरिल मिचेल यह पुरस्कार जीतने  वाले  न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।उनसे पहले  डेनियल विटोरी, ब्रैंडन  मैक्कुलम  और केन विलियमसन भी यह अवॉर्ड जीत चुके हैं।   डेरिल मिचेल  अवॉर्ड जीतने के बाद खुश हैं। उन्होंने कहा कि   आईसीसी     स्पिरिट  ऑफ क्रिकेट जीतना एक सम्मान की बात है।
 

PSL को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 टूर्नामेंट मानते है  इंग्लैंड का ये दिग्गज, तारीफ में कही बड़ी बात
 

 संयुक्त   अरब अमरीत  में टी 20 विश्व कप  का हिस्सा  बनना शानदार अनुभव था और पुरस्कार जीतना काफी अच्छा है। साथ ही उन्होंने कहा कि  न्यूजीलैंड के  खिलाड़ी होने के नाते हम खुद पर गर्व महसूस करते हैं कि हम अपना क्रिकेट किस तरह से खेलते हैं  और हां ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ टीम।।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे ये 5 उम्रदराज खिलाड़ी, मैच पलटने में माहिर 

आगे उन्होंने कहा , निजी तौर पर मुझे महसूस हुआ कि  मैं  गेंदबाज के रास्ते   में आ गया था और हम अपनी शर्तों  पर जीत हासिल करना चाहते थे । हम इतने बड़े मैच में  विवाद नहीं बनाना चाहते थे। इसका  फायदा हुआ और हम मैच जीत गए । पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह घटना काफी अचानक से हो गई  थी। मुकाबले के दौरान डेरिल मिचेल की खेल भावना के लिए दिग्गजों ने उनकी तारीफ की थी। न्यूजीलैंड ने टी 20 विश्व कप में फाइनल तक सफर तय किया था।