×

'जूनियर ABD' ने बल्ले से मचाई तबाही, लगातार पांच छक्के जड़कर मचाया तहलका

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बेबी एबी के नाम से पहचान बना चुके दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर तहलका मचाया है। इस लीग में डेवाल्ड ब्रेविस किंटस एंड नेविस प्रैट्रियोट्स की टीम के सदस्य हैं । बीते दिन उन्होंने सीपीएल के मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 गेंदों में लगातार 5 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया।

IND vs AUS 2nd T20I नागपुर टी 20 में टॉस ही बनेगा बॉस, सामने आई बड़ी वजह

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद डेवाल्ड ब्रेविस का गुणगान फैंस सोशल मीडिया पर भी करने का काम कर रहे हैं। मुकाबले में अपनी टीम की पारी के 18 वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेविस ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं लिया। उन्हें दूसरी गेंद खेलने का मौका पारी के 19 वें ओवर की चौथी गेंद पर मिला ।

IND vs AUS आज Rohit Sharma का 'सिक्सर किंग' बनना तय, वर्ल्ड रिकॉर्ड पर करेंगे कब्जा 

ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन की गेंद पर  ब्रेविस ने लगातार तीन छक्के स्ट्रेट और मिड ऑन बाउंड्री की दिशा में जड़ दिए। पारी के आखिरी ओवर में जब ब्रेविस बल्लेबाजी करने के लिए स्ट्राइक पर आए  तब गेंदबाज डुपाविलॉन  लगातार दो गेंद  पर शरफेन रदरफोर्ट और राशिद खान के विकेट  हासिल करके हैट्रिक पर थे।

बतौर कप्तान Babar Azam ने रचा इतिहास, Rohit Sharma के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की 

ऐसे में ब्रेविस  ने उनकी गेंदबाजी के खिलाफ हमला बोल दिया। ओवर  का अंत  उन्होंने  लगातार दो छक्के जड़कर दिया ।ऐसे में उनकी  टीम 6विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा करन में सफल रही।डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी6 गेंद की पारी में  5 छक्के जड़े ।उन्होंने  6 गेंद में कुल 30 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस का स्ट्राइक रेट 500 का था ।  उनके दमदार प्रदर्शन केदम  पर ही टीम को  जीत मिली है।