James Anderson ने किया कारनामा, बड़ा रिकार्ड किया अपने नाम, कुंबले को पीछे छोड़ा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा कारनामा करते हुए भारतीय दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि 40 साल के जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के दौरे पर रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की। उन्होंने मुकाबले में 4 बल्लेबाजों को आउट किया और साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
जेम्स एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जेम्स एंडरसन ने भारत के दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने का काम किया है। आपको बता दें कि भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के नाम तीनों प्रारूप में मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 956 विकेट हैं ।
PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन टॉप पर मौजूद हैं जिनके नाम 13247 विकेट दर्ज हैं।इस मामले में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न आते हैं । उनके नाम 339 मैचों में कुल 1001 विकेट दर्ज हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में एंडरसन एकमात्र तेज गेंदबाज हैं।
IND vs BAN: भारत के लिए काल बने बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने जीत के बाद दिया बयान, जानिए क्या कहा
जेम्स एंडरसन काफी उम्रदराज हो चले हैं, लेकिन वह इस आयु में भी अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।बता दें कि इंग्लैंड की टीम इन दिनों 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है ।इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से मात देने का काम किया।इंग्लैंड ने जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।