×

Ishan Kishan Birthday जानिए ईशान किशन का  करियर, कैसे IPL से Team India तक पहुंचे
 

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।.  स्टार  विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन   18 जुलाई को अपना 24 वां जन्मदिन मना रहे हैं। ईशान किशन का शानदार  करियर रहा है ।उन्होने आईपीएल में  दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया  तक का सफर तय  किया था। सबसे पहले ईशान किशन को गुजरात लायंस ने  आईपीएल 2016 में  35 लाख रुपए में खरीदा था।

SL VS PAK इस पाकिस्तानी स्पिनर ने फेंकी ऐसी गेंद, याद आई वॉर्न की बॉल ऑफ सेंचुरी, देखें VIDEO
 

इसके बाद  वे2017 में इसी टीम का हिस्सा रहे ।ईशान किशन को आईपीएल 2018 मुंबई  इंडियंस ने  6.20 करोड़  रुपए में  खरीदा ।इसमें वह ज्यादा रन  नहीं बना सके।ईशान किशन ने  आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे । इस सीजन उन्होंने 4 अर्धशतकों की मदद से  516 रन बनाए थे।

ENG के खिलाफ Team India ने किया बड़ा कमाल, लगाया जीत का शतक
 

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा था। ईशान किशन का ओवर ऑल करियर देखा जाए तो उन्होंने 70 आईपीएल पारियों में 1870 रन बनाए हैं।इस दौरान वह  12 शतक जड़ने में भी कामयाब रहे ।उन्होंने 18 टी  20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं । इस  दौरान  उन्होंने 532 रन बनाए।वहीं  तीन वनडे मैचों के तहत    खेले हैं लेकिन वह इनमें ज्यादा कुछ कमाल  नहीं कर सके।ईशान किशन की  भारतीय टीम में फिलहाल जगह स्थाई नहीं है।

IND VS ENG इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाया कहर, रोहित टीम में कर रहे थे अनदेखी
 

वैसे ईशान किशन को इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए  अपनी दावेदारी मजबूत करनी है तो शानदार खेल दिखाना होगा। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज  तो नहीं लेकिन बतौर ओपनर ईशान किशन  फिलहाल भारतीय टीम में जगह बनाते हैं।ईशान किशन  ने रोहित शर्मा के साथ मौका मिलने पर ओपनिंग में अच्छा किया है। ईशान किशन  एक ऐसे  बैटर हैं जो विस्फोटक बल्लेबाजी करने में भी माहिर रहे हैं।