U19 Women’s T20 WC में भारतीय टीम रचा नया कीर्तिमान, कर दिया यह बड़ा कारनामा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अंडर19 महिला टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। महिला टीम ने यूएई के खिलाफ दूसरे मैच में 122 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया।मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 219 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर महज 97 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ मैच में नया कीर्तिमान रचा है।अंडर-19 टी 20 विश्व कप के इतिहास में 200 रनों का पहाड़ पार करने वाली पहली टीम बन गई है।इस विश्व कप में पहली बार किसी भी टीम ने इतना बड़ा पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है।भारत के लिए मुकाबले में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।
Virat Kohli ने अचानक इस बयान से मचाया तहलका, इसे दिया अपनी घातक फॉर्म का क्रेडिट
मैच में कप्तान शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 229.41 के स्ट्राइक रेट से 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। इस पारी के लिए ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं श्वेता सहरावात ने 49 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 74 रनों की पारी खेली।
IND VS AUS टेस्ट सीरीज को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट से 151.02 का रहा।भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी 29 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.97 का रहा। बता दें कि अंडर -19विश्वकप में भारत ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है ।भारतीय टीम ने दो ही मैच खेले हैं, उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था ।