×

Asia Cup 2022  में ये 3 खिलाड़ी बेंच पर बैठे आ सकते हैं नजर,  प्लेइंग XI नहीं बैठते हैं फिट 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  एशिया कप 2022 का  आगाज  27 अगस्त  से होने वाला है ।टूर्नामेंट के लिए  भारत  ने  15 सदस्यीय टीम का ऐलान  कर दिया  है।   टीम में कई स्टार  और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है ,लेकिन  हम यहां तीन खिलाड़ियों की बात करने वाले  हैं जिन्हें एशिया कप  के एक भी मैच में  मौका नहीं  मिलेगा और वह बेंच  पर बैठे  नजर आ सकते हैं। ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते हैं और  इसलिए  इन्हें मौका   मिलने की संभावना कम नजर आती है।  

रवि बिश्नोई  - युवा स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई टूर्नामेंट में भी एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। उनका एशिया कप के एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन के तहत हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है । टीम के साथ रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर पहले से ही हैं और ऐसे में रवि बिश्नोई की जगह नहीं बनती है।

दीपक हुड्डा  - धाकड़ खिलाड़ी दीपक हुड्डा शानदार  फॉर्म में तो नजर आ रहा है लेकिन उनकी भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है। दरअसल दीपक हुड्डा से भी कुछ बेस्ट खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में दीपक हुड्डा का एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।एशिया कप में भारत के पास  हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर होंगे।

आवेश खान  - युवा तेज गेंदबाज आवेश खान का एशिया कप के दौरान एक भी मैच के तहत खेलना मुश्किल नजर आता है । आवेश  खान हाल ही के समय में खराब  फॉर्म में नजर आए हैं । वैसे भी  प्लेइंग  इलेवन में  अनुभवी और शानदार  फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाजों को ही मौका दिया जाएगा।ऐसे में आवेश  खान को एशिया कप के दौरान बेंच पर बैठे ही रहना पड़ सकता है।