×

IPL 2022 Virat Kohli ने पकड़ा शानदार कैच, अंपायर के ऐसा कुछ करने से हुआ बवाल, देखें Video

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022  में बीते दिन  राजस्थान रॉयल्स  और   आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में   बैंगलोर को जीत तो मिली, लेकिन  मैच में  हाईवोल्टेज ड्रामा  भी देखने को मिला।टॉस हारकर पहले खेलते हुए  राजस्थान रॉयल्स की टीम  की शुरुआत  खराब रही थी ।  ओपनर यशस्वी जायसवाल जल्द आउट हुए।

IPL 2022 Yuzvendra Chahal के विकेट लेने पर धनश्री वर्मा खुशी से झूम उठीं, वायरल VIDEO देखें
 


पारी के 10 वें ओवर में जब देवदत्त पडिक्कल ने हर्षल पटेल की गेंद पर लंबा शॉट लगाया, जिसे बाउंड्री के पास विराटकोहली ने लपक लिया । कैच बहुत मुश्किल था  लेकिन कोहली  ने पीछे हटते हुए इसे पकड़ लिया। मुकाबले में सुपरड्रामा  तब हुआ जब अंपायर ने बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को वापस बुला लिया। अंपायर को लगा कि विराट ने कैच  करते हुए बॉल जमीन से लगा दी । अंपायर ने नो बॉल चेक करना चाहते थे, उन्होंने देवदत्त  को बाउंड्री के पास  खड़ा करके रखा।  

IPL 2022, KKR vs MI कोलकाता का सामना होगा मुंबई से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

इस दौरान  राजस्थान के   कप्तान संजू सैमसन   और विराट कोहली को भी अंपायर से भी बात करते हुए देखा गया ।  थर्ड अंपायर ने कोहली के कैच सही माना और बल्लेबाज को आउट  दे दिया ।अंपायर  के बल्लेबाज को वापस बुलाने के बाद कोहली गुस्से में दिखे। विराट का रिएक्शन   देखने लायक था। 

IPL 2022  RCB का ये गेंदबाज हुआ ट्रोल, RR के खिलाफ जमकर लुटाए थे रन

बता दें कि   राजस्थान के खिलाफ मैच में  आरसीबी को 4 विकेट से जीत मिली । बैंगलोर के लिए      विराट कोहली ने फील्डिंग में तो अच्छा किया , लेकिन  बल्लेबाजी में कुछ नहीं कर सके।विराट कोहली  दुर्भाग्यवश मैच में महज  5 रन के निजी स्कोर पर  रन आउट हो गए थे।क्रिकेट फैंस  लंबे वक्त से  विराट कोहली के बल्ले से  बड़ी  पारी की  उम्मीद कर रहे हैं।