×

IPL 2022 RCB के इस जादुई स्पिनर ने छीनी Yuzvendra Chahal से Purple cap
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आरसीबी के जादुई स्पिनर  वानिंदु हसरंगा ने  गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक विकेट लेकर   युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप छीन ली है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने  1 विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या  24  कर ली है । अब तक नंबर  वन पर    राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल नंबर दो पर   पहुंच गए हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अब तक  24 विकेट लिए हैं,  लेकिन इकोनॉमी के मामले में हसरंगा चहल से बेहतर हैं।

Live मैच में Hardik Pandya के साथ घटी ये घटना, वाइफ का रिएक्शन हुआ वायरल
 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 1 विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने  अपने विकेटों की संख्या 22 कर ली है  और  फिलहाल वो तीसरे नंबर पर है।  वहीं इस सूची में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक   टॉप 4 में जगह बना ली है। दिल्ली के स्पिन गेंदबाज  कुलदीप यादव 5 वें नंबर खिसक गए हैं ,

IPL 2022 ड्रेसिंग रूम में  गुजरात के इस खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत, BCCI ने लगाई फटकार
 

पंजाब के   खिलाफ दो विकेट  झटकने  के बाद अब उनके खाते  में 20 विकेट हो गए हैं।  आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल छठे नंबर पर हैं, उन्होंने अब तक 18विकेट लिए हैं। बता दें कि पर्पल कैप की रेस में  7वें  नंबर पर गुजरात के स्पिन गेंदबाज राशिद  खान हैं,  

IPL 2022 RR VS CSK प्लेऑफ के लिए खेलेगी राजस्थान, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 18 कर ली है। 8वें नंबर पर    सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन हैं जिनके खाते में 18विकेट हैं।   9वें नंबर पर मोहम्मद शमी  और  10वें नंबर पर    आंद्रे रसेल हैं। मोहम्मद शमी के खाते में 14 मैचों में 18 विकेट और रसेल के खाते में 17 विकेट दर्ज हैं।