IPL 2022 राजस्थान ने दिल्ली को मात देकर Points Table में किया बड़ा उलटफेर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के 34 वें मैच के तहत दिल्ली कैपटिल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई ।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से मात देने का काम किया। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के शतक के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 222 रन बनाए, वहीं इसके जवाब दिल्ली कैपिटल्स 20ओवर में 9 विकेट पर 207 रन बना सकी।
IPL 2022 DC VS RR Highlights दिल्ली और राजस्थान के मैच का चौकों का हाइलाइट्स VIDEO देखें यहां
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया ।राजस्थान रॉयल्स अब 10अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेले 7 मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की ।
IPL 2022 DC VS RR Highlights दिल्ली -राजस्थान के मैच में हुई छक्कों की बरसात, देखें हाइलाइट्स VIDEO
वहीं गुजरात टाइटंस 6 मैचों में से 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। आरसीबीके भी 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर है। लखनऊ सुपरजायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद के 8-8 अंक हैं ।
लखनऊ की टीम जहां चौथे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें नंबर पर मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर मौजूद है और उसके 7 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं । केकेआर के भी 7 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैंऔर वह सातवें नंबर पर मौजूद है । पंजाब किंग्स के 7 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं और वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है । चेन्ऩई सुपरकिंग्स 7 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर नौंवे नंबर पर है।वहीं मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 7 मैचों में हार के बाद अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है।