IPL 2022 PBKS vs CSK शिखर धवन ने खेली दमदार पारी, पंजाब ने चेन्नई को दिया 188 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में 38 वां मैच सोमवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।इस मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम शिखर धवन की दमदार पारी के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने का काम किया।
पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट 187 रन बनाए।पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की ओपनिंग जोडी़ ने की । टीम को पहला बड़ा झटका कुल 37 रनों के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
टीम को दूसरा बड़ा झटका भानुका राजपक्षे के रूप में लगा जो 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। पंजाब ने तीसरा विकेट लियाम लिविंग स्टोन के रूप में गंवाया जो 19 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का शिकार बने।
पंजाब के लिए मुकाबले में शिखर धवन ने ही अपना जलवा दिखाया । बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे शिखर धवन ने पंजाब के लिए आखिरी के ओवरों तक बल्लेबाजी की।शिखर धवन ने 59 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली ।वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 6 रन बनाए।दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए। महेश तीक्षना ने एक विकेट चटकाया।