×

IPL 2022 Orange और Purple Cap की रेस हुई रोमांचक, इन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की  रेस रोमांचक हो गई है ।   कई खिलाड़ियों के बीच कड़ी जंग देखने को मिल  रही है। बता दें कि एक सीजन के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप, वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप  दी जाती है।  फिलहाल ऑरेंज कैप की बात की जाए तो वह राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस  बटलर के पास है।

IPL 2022 Krunal Pandya ने Pollard को किया आउट, KISS करके दिखाई पवेलियन की राह, VIDEO
 

बता दें कि जोस बटलर ने इस सीजन में  7 मैचों में तीन शतक के साथ 491 रन बनाए   हैं। बीते दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दमदार शतक जड़ने के बाद    लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ऑरेंज कैप की रेस  में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं । केएल राहुल ने 8 मैचों में  दो शतक के साथ   368 रन बनाए हैं। सूची में तीसरे नंबर पर  हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने 6 मैचों में   295 रन बनाए हैं ।वहीं चौथे नंबर पर    तिलक वर्मा हैं जिन्होंने 8 मैचों मे  272 रन बनाए हैं, जबकि पांचवें नंबर पर फाफ डुप्लेसी हैं जिन्होंने   8 मैचों में 255 रन बनाए हैं।

MI vs LSG पोलार्ड  के विकेट लेने पर नीता अंबानी ने दिया ये रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
 

पर्पल कैप की बात  की जाए तो यह फिलहाल   राजस्थान  रॉयल्स के लेग स्पिनर   युजवेंद्र चहल के पास है। बता दें कि चहल ने इस सीजन में   7 मैचों में   सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं और एक  हैट्रिक भी इसमें शामिल है।

IPL 2022 मुंबई के इस खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल 

 पर्पल कैप की रेस में  दूसरे नंबर पर  टी नटराजन  हैंजिन्होंने 7 मैचों में 15  विकेट लिए हैं, वहीं  तीसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं जिन्होंने  7 मैचों में 13 विकेट  लिए  हैं।चौथे नंबर पर ड्वेन ब्रावो आते हैं जिन्होंने 7 मैच में 12 विकेट लिए हैं और उमेश यादव पांचवें नंबर पर  हैं जिन्होने  8 मैच में 11 विकेट चटकाए हैं।