×

IPL 2022 MI vs PBKS Highlights  मैच में हुई छक्कों की बारिश, इस युवा खिलाड़ी ने जड़े लगातार 4 SIX,देखें VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  मुंबई इंडियंस को   पंजाब किंग्स के खिलाफ  12 रन से हार का सामना करना पड़ा । दोनों टीमों के बीच   बीते दिन  रोमांचक मैच खेला गया।   इस मैच में मुंबई को  भले हार मिली है ,लेकिन एक युवा बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहा है। मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने  तूफानी  बल्लेबाजी करते हुए लगातार चार गेंदों   में चार छक्के  जड़ने का काम किया।



डेवाल्ड ब्रेविस ने   पंजाब के गेंदबाज राहुल चाहर की जमकर धुनाई की । उन्होंने लगाातर पांच गेंद पर   बाउंड्री लगाई । इनमें पहला  चौका और बाकी छक्के  रहे । राहुल चाहर ओवर में  पंजाब ने 29  रन बटोरे। ब्रेविस ने मुकाबले  में 25 गेंदों में  49 रन की पारी खेली।


मुंबई इंडियंस की ओर से   डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा     सूर्यकुमार यादव ने  4 छक्के लगाए।इसके अलावा रोहित शर्मा ,तिलक वर्मा ने दो - दो छक्के लगाए। वहीं  एक छक्का   जयदेव उनादकट के बल्ले से निकला ।मुकाबले में  पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने   199 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था



लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन बना सकी। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए     मयंक अग्रवाल की  52  और शिखर धवन की  70 रन की पारी केदम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाने का काम किया। पंजाब के लिए शिखर धवन ने 3  ने छक्के जड़े। वहीं    मयंक अग्रवाल , जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने दो-दो छक्के लगाए।मुंबई इंडियंस का मौजूदा सीजन के तहत  शर्मनाक प्रदर्शन जारी है  और उसे लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा ।

IPL 2022 MI vs PBKS  मैच में हुई छक्कों की बारिश, इस युवा खिलाड़ी ने जड़े लगातार 4 SIX,देखें VIDEO