IPL 2022, KKR vs MI कोलकाता का सामना होगा मुंबई से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 14 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होने वाली है।दोनों टीमों के बीच महाराष्ट्र के पुणे क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।मैच से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से तैयारी की गई है। इस मैदान की पिच मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम जैसी है । इस हिसाब से माना जा सकता है । पुणे के एमसीए पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने वाली है , ऐसे में दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
IPL 2022 RCB का ये गेंदबाज हुआ ट्रोल, RR के खिलाफ जमकर लुटाए थे रन
बता दें कि मैच से पहले इस मैदान पर दो मैच खेले जा चुके हैं , पिछले मैच में गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया था । जिसे दिल्ली की टीम हासिल नहीं कर सकी । दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 157 रन बना सकी थी।इससे पहले हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला हाईस्कोरिंग रहा था।
IPL 2022 जोस बटलर का Orange Cap पर कब्जा, जानें किसके पास है Purple Cap
पुणे में शाम के समय मौसम ठंडा हो जाता है और दिन में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा लेकिन रात में मैच के दौरान यह 24 डिग्री के आसपास रहेगा।बारिश के कोई आसार नहीं है । ओस भी ज्यादा नहीं रहेगी।ऐसे में पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित बनती दिख सकती है । टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।आज के मैच के तहत भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।