×

IPL 2022 हिटमैन बल्लेबाज Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड,  जानकर फैंस होंगे हैरान 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान  रोहित शर्मा का फ्लॉप शो देखने को मिला । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई के खिलाफ मैच  में शून्य पर  आउट हो गए।उन्होंने मैच में  दो गेंदों का सामना किया और वह      मुकेश चौधरी की गेंद पर सेंटेनर को कैच देकर आउट हुए।रोहित शर्मा ने शून्य पर आउट होने के साथ ही   शर्मनाक  रिकॉर्ड अपने  नाम कर लिया ।

 Breaking IPL 2022 MI vs CSK Live आज के मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने उतारीं ये प्लेइंग XI
 


रोहित शर्मा    आईपीएल इतिहास  में सबसे अधिक  बार शून्य  पर  आउट होने वाले बल्लेबाज बन  गए हैं ।वे  14 वें बार बिना खाता खोले लौटे। 6 अन्य बल्लेबाज 13-13   बार जीरो पर आउट हुए हैं ।  इसमें पीयूष चावला हरभजन सिंह, मनदीप सिंह , पार्थिव पटेल,  अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू  शामिल हैं ।

 Breaking IPL 2022 MI vs CSK Live चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला

आपको बता दें कि    मुंबई इंडियंस के कप्तान  रोहित शर्मा आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्ले से बुरी तरह  फेल रहे हैं वे  7 पारियों में   16 की औसत  से  सिर्फ 114 रन बना सके हैं  वे अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा  सके हैं। 41 रन की  सबसे बड़ी पारी खेली है  और स्ट्राइक रेट  130 का है ।

IPL 2022 सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं Ruturaj Gaikwad, करेंगे ये कारनामा 

वह सिर्फ एक बार ही   30 से अधिक रन बना सके हैं उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है । पिछले सीजन में भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी ।बता दें कि  चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा तो शून्यपर आउट हुए ही साथ ही  ईशान किशन गोल्डन डक शिकार हो गए।