×

IPL 2022 GT vs CSK Highlights गुजरात और चेन्नई के मैच में हुई चौकों की बरसात, देखें VIDEO

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  गुजरात टाइटंस और  चेन्नई सुपरकिंग्स के  मैच के तहत   गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला । चेन्नई की ओर से मैच में   बल्लेबाजों ने  जबरदस्त चौके लगाए ।   सबसे बड़ी  7 रनों की पारी  खेलने वाले गायकवाड़ ने    5  जबरदस्त चौके लगाकर चेन्नई के गेंदबाजों पर  दबाव बना दिया  था। वहीं    अंबाती  रायडू  ने  46 रन की पारी में  4 चौके लगाए। शिवम दुबे  ने भी दो चौके जड़े।

IPL 2022 GT vs CSK Highlights  मैच में गायकवाड़ और मिलर ने जड़े आसमानी छक्के, देखें VIDEO
 


दूसरी ओर    गुजरात टाइटंस के लिए   डेविड मिलर ने सबसे  ज्यादा  8 चौके लगाए।  डेविड मिलर ने नाबाद 94 रन की पारी खेली , जिसमें उन्होंने   8   चौके लगाए। वहीं अभिनव मनोहर, राशिद खान ने दो - दो चौके लगाए।मुकाबले  में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस  हारकर  पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाए।   वहीं इसके  जवाब में  गुजरात ने     19.5 ओवर  में 7 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया।

IPL 2022 GT vs CSK Highlights गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई के खिलाफ    नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में    गुजरात की टीम उतरी थी ।लेकिन नए कप्तान  राशिद खान के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया।

IPL 2022 GT vs CSK Live चेन्नई सुपरकिंग्स ने  गुजरात टाइटंस को दिया 170 रनों का लक्ष्य 

गुजरात को  धमाकेदार जीत के साथ  दो अंक का  फायदा हुआ है। गुजरात टाइटंस ने  कहीं ना कहीं अंक तालिका  में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।डेब्यू सीजन खेल रही  गुजरात टाइटंस जैसा प्रदर्शन कर रही है, उस हिसाब से वह प्लेऑफ में पहुंचनेकी बड़ी दावेदार है  और   खिताब भी जीत सकती है। 

 

IPL 2022 GT vs CSK Highlights गुजरात और चेन्नई के मैच में हुई चौकों की बरसात, देखें VIDEO